दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग संपन्न

कदवा. प्रखंड के संझेली ग्राम में आयोजित दो दिवसीय कटिहार जिला संतमत सत्संग का 38वां वार्षिक अधिवेशन शांतिपूर्ण वातावरण में सोमवार की संध्या संपन्न हो गया. आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग में भारी संख्या में महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज के अनुयायी एवं आम लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर सत्संग का लाभ उठाया. आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:04 PM

कदवा. प्रखंड के संझेली ग्राम में आयोजित दो दिवसीय कटिहार जिला संतमत सत्संग का 38वां वार्षिक अधिवेशन शांतिपूर्ण वातावरण में सोमवार की संध्या संपन्न हो गया. आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग में भारी संख्या में महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज के अनुयायी एवं आम लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर सत्संग का लाभ उठाया. आयोजित सत्संग में स्वामी चतुरानंद जी महाराज, स्वामी वेदानंद जी महाराज एवं स्वामी योगानंद जी महाराज मुख्य वक्ता के रूप में प्रवचन किया. इस प्रवचन को सुनने कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सहरसा अन्य जिले के विभिन्न प्रखंडों से दस हजार से अधिक की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया. सत्संग के दौरान भव्य आयोजन एवं व्यवस्था के मद्देनजर श्रद्धालुओं ने सत्संग समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया. इस भव्य सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्संग समिति के कन्हैया लाल भगत, जगदीश साह, गंगा शर्मा, नागेंद्र शर्मा, पूर्व मुखिया अशोक कुमार मेहता, जिला पार्षद रुक्मिणी देवी, फुलेश्वर साह, भागवत प्रसाद साह, जगदीश चंद्र शर्मा, रामजी भगत, संतोष साह, मो जैनुद्दीन, साधो राम, सरपंच कैलाश रजक, अशोक कुमार रजक, मुखिया तुलसी रजक, पूर्व मुखिया तारख कुमार राय आदि की भूमिका सक्रिय रही.

Next Article

Exit mobile version