ई रिक्शा से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से मिलेगी निजात : मंत्री

अखबार बुकिंग की खबर है फोटो नं. 40 कैप्सन – ई रिक्शा शोरूम का उद्घाटन करते मंत्री.प्रतिनिधि, बारसोईई रिक्शा से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से निजात मिलेगी तथा पेट्रोल एवं डीजल की महंगाई की मार से भी मुक्ति मिलेगी. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी ने रोशन मोटर्स इंटरप्राइजेज के उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:04 PM

अखबार बुकिंग की खबर है फोटो नं. 40 कैप्सन – ई रिक्शा शोरूम का उद्घाटन करते मंत्री.प्रतिनिधि, बारसोईई रिक्शा से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से निजात मिलेगी तथा पेट्रोल एवं डीजल की महंगाई की मार से भी मुक्ति मिलेगी. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी ने रोशन मोटर्स इंटरप्राइजेज के उद्घाटन समारोह में बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा से लोगों को अवगत कराते हुए कही. उन्होंने कहा कि विज्ञान के आविष्कार ने आधुनिक युग को सुगम एवं सरल बना दिया है. शोरूम के संचालक श्याम सुंदर साह ने कहा कि इस ई-रिक्शा में लगे बैटरी को तीन से चार घंटा चार्ज करने के बाद सौ किलोमीटर का सफर आसानी से तय किया जा सकता है तथा इसकी लागत भी बहुत कम आयेगी. इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीओ डॉ महेंद्र पाल, डीएसपी चंद्रिका प्रसाद, बीडीओ राजा राम पंडित, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह, मिलन दूबे, मुखिया प्रमोद कुमार साह, मामुन रसीद, राकेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार, संजय साह आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version