बालूगंज हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ खाली, 12 अप्रैल को चार लोगों को जिंदा जला दिया था
कटिहार : बलरामपुर थाना क्षेत्र के बालूगंज टोला मामले में नौवें दिन भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस लोमहर्षक घटना में पुलिस पदाधिकारियों ने मामले के शीघ्र उद्भेदन की बात कही थी. पुलिस की लापरवाही से बलरामपुर के बालूगंज के लोगों में एक प्रश्न चिह्न स्पष्ट देखा जा रहा है कि […]
कटिहार : बलरामपुर थाना क्षेत्र के बालूगंज टोला मामले में नौवें दिन भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस लोमहर्षक घटना में पुलिस पदाधिकारियों ने मामले के शीघ्र उद्भेदन की बात कही थी. पुलिस की लापरवाही से बलरामपुर के बालूगंज के लोगों में एक प्रश्न चिह्न स्पष्ट देखा जा रहा है कि आखिर मामले का पटाक्षेप हो पायेगा अथवा नहीं. कभी इस हत्या का राज खुल पायेगा या नहीं. बालूगंज में इस घटना के बाद लोगों के मानसिक पटल पर एक प्रकार का भय दिख रहा है.
क्या है मामला
बीते 12 अप्रैल को कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के बालूगंज टोला में अपराधियों ने विद्यानंद बोसाक के घर में देर रात घर के बाहर से कुं डी लगा कर उसे आग के हवाले कर दिया, जिसमें विद्यानंद बोसाक, पत्नी नीलम देवी सहित एक बेटा व बेटी की मौत हो गयी. घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने काफी निंदा की व सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का मांग की. एसपी छत्रनील सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ कर एक टीम गठित की, ताकि मामले का उद्भेदन शीघ्र हो सके.