आर्मी बहाली : बांका जिले के 4925 अभ्यर्थी हुए शामिल

कटिहार : सिरसा गढ़वाल मैदान में सेना भरती के अंतिम दिन सोमवार को बांका जिला के अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया हुई. इसमें 4925 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए. उसमें 479 अभ्यर्थी दौड़ प्रतियोगिता में पास हुए. तदोपरांत लंबी एवं ऊंची कूद और कागजात की जांच के उपरांत 120 अभ्यर्थी मेडिकल के लिए फिट पाये गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 8:47 AM

कटिहार : सिरसा गढ़वाल मैदान में सेना भरती के अंतिम दिन सोमवार को बांका जिला के अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया हुई. इसमें 4925 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए. उसमें 479 अभ्यर्थी दौड़ प्रतियोगिता में पास हुए. तदोपरांत लंबी एवं ऊंची कूद और कागजात की जांच के उपरांत 120 अभ्यर्थी मेडिकल के लिए फिट पाये गये. इस प्रकार सेना बहाली प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल को अंतिम दिन बांका जिले की बहाली होकर समाप्त हो गयी. इस मौके पर कटिहार सेना भरती कार्यालय के कर्नल एचके गोपीनाथ ने कहा कि सेना बहाली कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. इसमें जिला प्रशासन व पुलिस का सराहनीय योगदान रहा. उन्होंने मीडिया के कार्यो की भी तारीफ की.

Next Article

Exit mobile version