नियोजित शिक्षकों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस
प्राणपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने समान काम, समान वेतनमान की मांगों को लेकर मंगलवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नियोजित शिक्षकों ने सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी भी की. नियोजित शिक्षक संघ के भानु कुमार सिंह, मिथलेश मंडल, पन्नालाल, सदाकत आलम, अखिलेश, सुधीर, अमित, […]
प्राणपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने समान काम, समान वेतनमान की मांगों को लेकर मंगलवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नियोजित शिक्षकों ने सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी भी की. नियोजित शिक्षक संघ के भानु कुमार सिंह, मिथलेश मंडल, पन्नालाल, सदाकत आलम, अखिलेश, सुधीर, अमित, अभिषेक सहित सैकड़ों शिक्षक मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल हुए. नियोजित शिक्षकों ने कहा कि एक ही काम के लिए अलग-अलग वेतनमान कबूल नहीं होगा. यह किसी भी स्थिति में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इधर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से प्राणपुर प्रखंड के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन ठप है. मध्याह्न भोजन से भी गरीब दलित छात्र वंचित हो रहे हैं.