विधायक ने विधानसभा में कटाव का मुद्दा उठाया
मनिहारी. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने विधानसभा सत्र में अमदाबाद में हो रहे कटाव का मुद्दा उठाया है. विधायक श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग से अमदाबाद प्रखंड के धन्नी टोला, झब्बू टोला पिछले बाढ़ के कटाव से गंगा में विलीन हो जाने का उल्लेख करते हुए प्रश्न पूछा है कि धन्नी टोला गंगा […]
मनिहारी. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने विधानसभा सत्र में अमदाबाद में हो रहे कटाव का मुद्दा उठाया है. विधायक श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग से अमदाबाद प्रखंड के धन्नी टोला, झब्बू टोला पिछले बाढ़ के कटाव से गंगा में विलीन हो जाने का उल्लेख करते हुए प्रश्न पूछा है कि धन्नी टोला गंगा तट से जमुनतल्ला तट तक कटाव निरोधी कार्य नहीं हुआ है. इससे हरदेव टोला, त्रिलोकी टोला, मेघू टोला, झब्बू टोला, सुबेदार टोला, कृति टोला, भादो टोला, यूसुफ टोला, खट्टी पारदियारा, खट्टी किशनपुर, खट्टी भावानीपुर, बबला बन्ना, जमुनतल्ला, पारदियारा गांव गंगा में विलीन हो जायेगा. इससे 46 हजार जनसंख्या विस्थापित होने का खतरा है. विधायक श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग से जल्द कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग की है. विधायक ने मनिहारी प्रखंड के बलियाबाड़ी सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग ग्रामीण विभाग विभाग से की है. विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग को गैर सरकारी संकल्प के तहत महुअर और कालीगंज के बीच पुल निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया है.