गोपाल की पत्नी ललिता को दिया चार लाख का चेक

फोटो संख्स्या-5 सांसद श्री कुशवाहा चेक सौंपते प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड में आयी तूफान में मरने वाले सोहथा उत्तरी पंचायत के विजय टोला निवासी 30 वर्षीय गोपाल साह की पत्नी ललिता देवी को गुरुवार को प्राकृतिक आपदा के तहत सांसद संतोष कुशवाहा ने उसके घर पहुंच कर चार लाख का चेक प्रदान किया. इस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 9:05 PM

फोटो संख्स्या-5 सांसद श्री कुशवाहा चेक सौंपते प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड में आयी तूफान में मरने वाले सोहथा उत्तरी पंचायत के विजय टोला निवासी 30 वर्षीय गोपाल साह की पत्नी ललिता देवी को गुरुवार को प्राकृतिक आपदा के तहत सांसद संतोष कुशवाहा ने उसके घर पहुंच कर चार लाख का चेक प्रदान किया. इस मौके पर बीडीओ छाया कुमारी, सीओ संजय कुमार सजन, मुखिया कमलेश्वरी मंडल उपस्थित थे. मौके पर सांसद श्री कुशवाहा ने मृतक के घर पहुंच कर पिता बालदेव महतो, मां शांति देवी से मिल कर सांत्वना दी. उन्होंने मृतक के दोनों बच्चों को दुलार करते हुए अफसोस जाहिर किया. सांसद श्री कुशवाहा ने मुखिया को कहा कि आप स्वयं जाकर मृतका के पति का खाता बैंक में खोलवायें. इसके बाद श्री कुशवाहा ने किसानों की हुई व्यापक क्षति पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि किसानों की क्षति पूर्ति व बैंक का ऋण माफ करने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे. वहीं पिछले दिनों डॉक्टर की लापरवाही से फलका निवासी दयानंद के आठ वर्षीय पुत्र की मौत हो जाने से सांसद उनके घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जवाहर यादव, राकेश कुमार, सतीश साह, अविनाश कुमार, विवेकानंद पटेल, उमा पटेल, शमशेर आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version