कटिहार: आजमनगर प्रखंड के आजमनगर पंचायत के 36 मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत कार्य करा कर भुगतान नहीं करने का मामला उजागर हुआ है. आजमनगर पंचायत के स्वयं सहायता समूह पंचायत महानंदा पर्यावरण नामक संस्था ने मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड धारी मजदूरों को पौधरोपण का काम कराया. इसमें लगे 36 मजदूरों को 104 रुपये के दर से चार माह का भुगतान अब तक नहीं किया जा सका है. जिसको लेकर पूर्व में भी डीएम क ो आवेदन दिया गया है. जिसमें संबंधित श्रम परिवर्तन पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया गया था. जांचोपरांत मजदूरों को लेबर कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. लेकिन मजदूरों का द्वारा उपस्थित नहीं होने पर आवेदन क ो रद्द कर दिया गया था. मामले की जानकारी पर कार्रवाई नहीं होने पर मजदूरों ने दोबारा श्रमायुक्त कविता कुमारी को आवेदन देकर मजदूरी के भुगतान करने का गुहार लगाया है. मालूम हो कि आजमनगर पंचायत के हॉस्पीटल ढाला से ख्वाजा नगर कब्रिस्तान तक पौधारोपण का कार्य वर्ष 2009 में कराया गया था. इस संदर्भ में श्रमायुक्त कविता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं कस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के जिलाध्यक्ष अजरुन यादव ने कहा कि यदि मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया तो 25 सितंबर को जिला पदाधिकारी का घेराव किया जायेगा.
पूजा का समापन
कटिहार. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 40 में सात दिवसीय बिहुला पूजा का समापन शनिवार को हो गया. पूजा को सफल बनाने में वार्ड पार्षद रंजीत पासवान उर्फ मंटू, अध्यक्ष भरत महलदार, वार्ड पार्षद रूपेश कुमार दास उर्फ बौआ, शंकर महलदार, हरि महलदार, वीरन महलदार, चुन्नी महलदार, संजीव कुमार, भोला महलदार, निकेश सिंह, सुरेश महलदार, डोमन महलदार, धर्मेन्द्र सहनी, चानो देवी, दल्लू महलदार, रामेश्वर पासवान, ब्रहा प्रसाद, नरेश सहनी, अकलू महलदार आदि का सक्रिय योगदान रहा.