गोल्फ खेल को लेकर सज-धज कर तैयार हो गया गोल्फ मैदान

प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार के गोशाला स्थित नवनिर्मित गोल्फ मैदान में भारतीय रेलवे के जोनल अधिकारियों का ‘गोल्फ खेल’ की तैयारी को लेकर मैदान सज-धज कर तैयार है. शनिवार की सुबह पांच बजे एनएफ रेलवे के जीएम आरएस विर्दी खेल का उद्घाटन करेंगे. इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के जोनल (क्षेत्रीय) रेल अधिकारियों की कुल 80 प्रतिभागी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार के गोशाला स्थित नवनिर्मित गोल्फ मैदान में भारतीय रेलवे के जोनल अधिकारियों का ‘गोल्फ खेल’ की तैयारी को लेकर मैदान सज-धज कर तैयार है. शनिवार की सुबह पांच बजे एनएफ रेलवे के जीएम आरएस विर्दी खेल का उद्घाटन करेंगे. इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के जोनल (क्षेत्रीय) रेल अधिकारियों की कुल 80 प्रतिभागी शरीक होंगे. शुक्रवार को लगभग 80 प्रतिशत अधिकारी इस खेल में भाग लेने के लिए कटिहार पहुंच चुके हैं. स्थानीय कटिहार रेल मंडल प्रबंधक उमा शंकर सिंह यादव के स्तर से इन प्रतिभागियों के ठहरने के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए नगर के कई प्रमुख होटल, बिहार सरकार के गेस्ट हाउस, रेलवे गेस्ट हाउस आदि में आरामदेह व्यवस्था की गयी है. साथ ही होटल से मैदान तक आने-जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी दी गयी है. अभी तक कटिहार पहुंचने वाले प्रमुख अधिकारियों में एनएफ रेलवे के जीएम आरएस विर्दी, सीपीओए पीके सिंह, सीई निर्माण एससी रजक, कपूरथला के सीआरएफ अधिकारियों में एफए एंड सीएओ जीएस हीरा, सीओआइ मुश्ताक अहमद (सीपीएमआरइ जेपी), लखनऊ के आरडीएसइ डीएन तिवारी परिवार (इडी तकनीक), ब्रजेश कुमार परिवार (इडी/जीइओ तकनीक), राय बरेली के सीआरएफ अरुण कुमार शर्मा (सीपीएम) आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version