मनिहारी में गैस की किल्लत से उपभोक्ता परेशान

फोटो नं. 48 कैप्सन – गैस सिलिंडर लेने पहुंचे उपभोक्ताप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड में एक मात्र भारत गैस एजेंसी वायसीएम गैस प्वाइंट में गैस सिलिंडर नहीं मिलने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. दर्जनों उपभोक्ता शुक्रवार को गैस सिलिंडर लेने वाइसीएम गैस प्वाइंट पहुंचे. वहां उपस्थित कर्मियों ने बताया कि गैस सिलिंडर नहीं है. गैस सिलिंडर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:05 PM

फोटो नं. 48 कैप्सन – गैस सिलिंडर लेने पहुंचे उपभोक्ताप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड में एक मात्र भारत गैस एजेंसी वायसीएम गैस प्वाइंट में गैस सिलिंडर नहीं मिलने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. दर्जनों उपभोक्ता शुक्रवार को गैस सिलिंडर लेने वाइसीएम गैस प्वाइंट पहुंचे. वहां उपस्थित कर्मियों ने बताया कि गैस सिलिंडर नहीं है. गैस सिलिंडर की गाड़ी आने पर ही मिलेगा. इससे उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी दिखी. स्थानीय अहमद अली, दीपक देव, बलिस्टर यादव, गोपाल कृष्ण, जयप्रकाश ठाकुर आदि ने बताया कि एक वर्ष में बारह सिलिंडर ही मिलना है, वह भी नहीं मिल पा रहा है. गैस सिलिंडर के नहीं मिलने से काफी परेशानी होती है. गैस सिलिंडर लेने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है. उनलोगों ने जिला पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी से मनिहारी में गैस की किल्लत दूर करने की मांग की है. कहते हैं एसडीओएसडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गैस एजेंसी से जानकारी मिली है कि गैस सिलिंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जल्द गैस सिलिंडर की किल्लत दूर हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version