विधायक ने चक्रवाती तूफान में हुई क्षति का मामला उठाया

कटिहार. स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा के चालू सत्र में 22 अप्रैल को शून्य काल में सरकार का ध्यान 21 अप्रैल 2015 को रात्रि में आये भीषण चक्रवाती आंधी-तूफान के साथ भारी वर्षा की ओर आकृष्ट करते हुए बताया कि कटिहार जिला सहित पूर्वोत्तर बिहार खासकर पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल में तूफान से व्यापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:05 PM

कटिहार. स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा के चालू सत्र में 22 अप्रैल को शून्य काल में सरकार का ध्यान 21 अप्रैल 2015 को रात्रि में आये भीषण चक्रवाती आंधी-तूफान के साथ भारी वर्षा की ओर आकृष्ट करते हुए बताया कि कटिहार जिला सहित पूर्वोत्तर बिहार खासकर पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल में तूफान से व्यापक क्षति हुई है. विधायक ने कहा कि गेहूं की क्षति के बाद अब केला, मकई एवं आम की क्षति से किसान आहत है. उनकी कमर टूट गयी. सैकड़ों कच्चे मकान के ध्वस्त होने से लोग बेघर हो गये हैं. विधायक ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा पूर्व सूचना देने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे जान-माल की भारी क्षति हुई. किसान व आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग पूरी तरह असहाय हो गये हैं. विधायक श्री प्रसाद ने इस आपदा से हुई क्षति का शीघ्रता-शीघ्र आकलन कर सरकार से मुआवजा की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version