अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, बाल-बाल बचे लोग
फोटो नं. 33 कैप्सन-क्षतिग्रस्त घर की स्थिति.प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना के पोठिया ओपी क्षेत्र के भंगहा गांव में स्टेट हाइवे-77 के किनारे बसे घरों में अनियंत्रित ट्रक घुस जाने से दो गाय एवं दो बकरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना में गृहस्वामी सहित अन्य परिजन बाल-बाल बच गये. यह घटना शुक्रवार की दो […]
फोटो नं. 33 कैप्सन-क्षतिग्रस्त घर की स्थिति.प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना के पोठिया ओपी क्षेत्र के भंगहा गांव में स्टेट हाइवे-77 के किनारे बसे घरों में अनियंत्रित ट्रक घुस जाने से दो गाय एवं दो बकरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना में गृहस्वामी सहित अन्य परिजन बाल-बाल बच गये. यह घटना शुक्रवार की दो बजे रात में घटित हुई है. सूचना पाते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं. ट्रक चालक रात का फायदा उठा कर फरार हो गया. गृहस्वामी संतन मंडल ने बताया कि शुक्रवार की रात दरवाजे पर बने मचान पर बच्चों साथ सोये थे. अचानक बीआर-06जी-741पांच नंबर की ट्रक सड़क से उतर कर हमलोगों के तरफ आने लगा. हमलोग उस वक्त जगे हुए थे. तत्पश्चात अविलंब समय गंवाये मचान से फान गये. दरवाजे पर बंधा तीन गाय एवं दो बकरी ट्रक की चपेट में आ गये, जिससे दो गाय एवं दो बकरी की मौत ट्रक के दबने से हो गयी. एक गाय बुरी तरह घायल है. बहरहाल समय रहते घर के लोग अपनी जान नहीं बचाते तो भंगहा में बहुत बड़ी हादसा घट सकती थी. पशुपालक गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी गुजर बसर करने वाले परिवार हैं. गाय का दूध बेच कर अपने परिजनों का पेट पालते थे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.