भूकंप के झटके से बेपटरी हुई मालगाड़ी
मालगाड़ी की चपेट में आया ट्रैक्टरट्रैक्टर के परचखे उड़ेफोटो संख्या-10,11 कैप्सन-ट्रैक प्वांइट पर परचखे उड़े ट्रैक्टर, पहुंचे अधिकारी व भीड़.प्रतिनिधि, कटिहारबरौनी रेलखंड पर स्थित कटिहार रैक प्वाइंट पर मालगाड़ी बैक करने के क्रम में भूकंप के झटके से मालगाड़ी ट्रैक से उतर गयी और क्रॉसिंग के बगल में खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. मालगाड़ी […]
मालगाड़ी की चपेट में आया ट्रैक्टरट्रैक्टर के परचखे उड़ेफोटो संख्या-10,11 कैप्सन-ट्रैक प्वांइट पर परचखे उड़े ट्रैक्टर, पहुंचे अधिकारी व भीड़.प्रतिनिधि, कटिहारबरौनी रेलखंड पर स्थित कटिहार रैक प्वाइंट पर मालगाड़ी बैक करने के क्रम में भूकंप के झटके से मालगाड़ी ट्रैक से उतर गयी और क्रॉसिंग के बगल में खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. मालगाड़ी की ठोकर से ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार रैक प्वाइंट पर माल अनलोडिंग के लिए ड्राइवर सहित गार्ड ट्रेन को बैक कर रैक प्वाइंट की ओर ले जा रहा था. उसी दौरान भूकंप का झटका आया और मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गये और ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया. मालगाड़ी के डिब्बे कॉलोनी की ओर बढ़ गये. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह ने कहा कि मालगाड़ी रैक प्वाइंट की ओर जा रही थी. संभवत: भूकंप के झटके से यह घटना घटी. मामले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं और रेल यातायात भी प्रभावित नहीं हुई है. कहते हैं डीआरएमइस मामले में डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव से बात करने पर बताया कि इस घटना की जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है. कई विभागों की सम्मिलित जांच होती है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति की जानकारी मिलेगी. जांच में दोषी पाये जाने वाले कर्मचारी व पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी.