भूकंप के झटके से रेल एसपी क्वाटर की दीवार ढही
फोटो 17,18 कैप्सन-एसडीओ ऑफिस के सामने गिरी दीवार व रेल एसपी के क्वार्टर में गिरी दीवार.प्रतिनिधि, कटिहारजिले में भूकंप से कई स्थानों पर क्षति पहुंची है. भूकंप के तेज झटके से शहर में कुछ स्थानों पर क्षति भी हुई है. इसमें एसडीओ ऑफिस के गेट के समीप की दीवार टूट कर गिर पड़ी. इसकी चपेट […]
फोटो 17,18 कैप्सन-एसडीओ ऑफिस के सामने गिरी दीवार व रेल एसपी के क्वार्टर में गिरी दीवार.प्रतिनिधि, कटिहारजिले में भूकंप से कई स्थानों पर क्षति पहुंची है. भूकंप के तेज झटके से शहर में कुछ स्थानों पर क्षति भी हुई है. इसमें एसडीओ ऑफिस के गेट के समीप की दीवार टूट कर गिर पड़ी. इसकी चपेट में आने से वहां चाय की दुकान चला रहे दिनेश साह बाल-बाल बच गये. भूकंप का झटका इतना तेज था कि एक ही झटके पर दीवार भर-भरा कर टूट गयी, जबकि दूसरी दीवार रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा के क्वार्टर की गिरीहै. दोनों स्थानों पर दीवार गिरने के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. लोगों को लगा कि भूकंप से अब बिल्डिंग भी गिरेगा. यही नहीं कोर्ट परिसर में एक वर्ष पूर्व बने भवन में दरार आने से अधिवक्ताओं में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था. स्थिति विकट होता देख लोग सुरक्षित स्थान पर जाने को विवश हुए.