profilePicture

सड़क दुर्घटना में नील गाय की मौत

समेली . स्टेट हाइवे-77 चांदपुर कुशवाहा टोला के समीप अज्ञात ट्रक की ठोकर से नील गाय की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीती मध्य रात्रि अज्ञात ट्रक ने नील गाय को धक्का मार फरार हो गया. जहां गाय बूरी तरह जख्मी होकर गिर पड़ा. सुबह में कुशवाहा टोला निवासी पूर्व सरपंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:04 PM

समेली . स्टेट हाइवे-77 चांदपुर कुशवाहा टोला के समीप अज्ञात ट्रक की ठोकर से नील गाय की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीती मध्य रात्रि अज्ञात ट्रक ने नील गाय को धक्का मार फरार हो गया. जहां गाय बूरी तरह जख्मी होकर गिर पड़ा. सुबह में कुशवाहा टोला निवासी पूर्व सरपंच कल्याण मित्र की नजर जैसे ही गाय पर पड़ी तो इसकी सूचना पोठिया पुलिस व बीडीओ समेली को दिया. वहीं बीडीओ राजेश कुमार राजन ने तत्काल पशु चिकित्सक नील कमल को घटनास्थल पर भेजा. घटनास्थल पर पशु चिकित्सक के पहुंचते ही नील गाय दम तोड़ चुका था. नील गाय को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर नील गाय को देख कर मर्माहत हो गये. गड्ढे खोद कर दफनाया गया.

Next Article

Exit mobile version