भूकंप पीडि़तों के प्रति कैंडिल मार्च निकाल जतायी संवेदना
फोटो नं. 26 कैंडील मार्च में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारभूकंप से नेपाल में हुई व्यापक त्रासदी तथा मृत लोगों के प्रति जदयू व छात्र समागम ने संयुक्त रूप से कैंडिल मार्च निकाला. साथ ही स्थानीय शहीद चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर भूकंप से मारे गये लोगों […]
फोटो नं. 26 कैंडील मार्च में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारभूकंप से नेपाल में हुई व्यापक त्रासदी तथा मृत लोगों के प्रति जदयू व छात्र समागम ने संयुक्त रूप से कैंडिल मार्च निकाला. साथ ही स्थानीय शहीद चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर भूकंप से मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किया है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो ने कहा कि विपदा के इस घड़ी में सबको धैर्य व साहस से काम लेना होगा. मौके पर पूर्व जिप सदस्य चंद्रशेखर यादव, छात्र समागम के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष फैयाज खान, दीपक पाठक, रॉकी, एजाज, सैयद फैसल, विजय, अहमद अली, सादिक आलम, नसीम आलम, दिलकश, फजल खान, समसूल, इदूल, ललन मंडल, सोनू निगम, शहिद, ताहिर, निसार आदि मौजूद थे.