मोबाइल टावर पर चढ़ गया सिरफिरा, घंटों चला ड्रामा
फोटो नं. 27 कैप्सन-मोबाइल टाव पर चढ़ा युवक कटिहार . शहर के मिरचाईबाड़ी आइटीआइ मोड़ के समीप स्थित मोबाइल टावर के ऊपर एक व्यक्ति ने चढ़ कर सबको सकते में डाल दिया. उसे देखने तथा नीचे उतारने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बार-बार उस व्यक्ति से नीचे उतरने की अपील कर रहे […]
फोटो नं. 27 कैप्सन-मोबाइल टाव पर चढ़ा युवक कटिहार . शहर के मिरचाईबाड़ी आइटीआइ मोड़ के समीप स्थित मोबाइल टावर के ऊपर एक व्यक्ति ने चढ़ कर सबको सकते में डाल दिया. उसे देखने तथा नीचे उतारने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बार-बार उस व्यक्ति से नीचे उतरने की अपील कर रहे थे. प्रशासन के लोग भी सूचना मिलने पर पहुंच गये. प्रशासन के लोग भी उस व्यक्ति को नीचे उतरने की अपील करने लगे. जब वह व्यक्ति नीचे उतरा तो पता चला कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. करीब तीन घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.