कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बारसोई अनुमंडल क्षेत्र का किया दौरा

फोटो नं. 28 लोगों को संबोधित करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबारसोई अनुमंडल क्षेत्र के तूफान क्षेत्र के दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी रविवार को पहुंच कर पीडि़तों से मिल कर हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तत्काल राहत के साथ-साथ उजड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

फोटो नं. 28 लोगों को संबोधित करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबारसोई अनुमंडल क्षेत्र के तूफान क्षेत्र के दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी रविवार को पहुंच कर पीडि़तों से मिल कर हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तत्काल राहत के साथ-साथ उजड़े भवन को बनाने के लिए किसानों की कृषि ऋण माफ कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे. इस अवसर पर दमदमा गांव में प्रेस वार्ता में बताया कि आपदा में सबों को सहयोग कराने की जरूरत है. कृषि के लिए अनुदान देने की जरूरत है. वहीं कुरूम हाट में पीडि़तों को संबोधित करते हुए कहा कि संयम से काम लेने की जरूरत है. किसी तरह का हंगामा होने पर राहत कार्य चलाने में कठिनाई होगी. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र भारती, प्रदेश इंटक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, जिला प्रभारी राम नारायण गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रेम राय, आजमनगर अध्यक्ष, मो शौकत हुसैन, मो सनोवर आलम, विकास सिंह, मो तौकीर, पूनम पासवान, अशरफुल, मो मसूद आलम, मो मुनतसिर अहमद, अली तबारक, अल्तमश दिवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version