विश्व कल्याण की दुआ के साथ तीन दिवसीय इजतेमा संपन्न
फोटो नं. 29,30 कैप्सन – दुआ में भाग लेते राजनैतिक हस्तियां, दुआ मांगते अकिदतमंदप्रतिनिधि, बारसोईविश्व कल्याण व इस्लाम के अमन चैन की दुआ मांगने के साथ बारसोई में चल रहे तीन दिवसीय तबलिगी इजतेमा संपन्न हो गया. इजतेमा के अंतिम दिन रविवार को लगभग पचास हजार अकिदतमंदों ने विश्व के कल्याण एवं इस्लाम के कल्याण […]
फोटो नं. 29,30 कैप्सन – दुआ में भाग लेते राजनैतिक हस्तियां, दुआ मांगते अकिदतमंदप्रतिनिधि, बारसोईविश्व कल्याण व इस्लाम के अमन चैन की दुआ मांगने के साथ बारसोई में चल रहे तीन दिवसीय तबलिगी इजतेमा संपन्न हो गया. इजतेमा के अंतिम दिन रविवार को लगभग पचास हजार अकिदतमंदों ने विश्व के कल्याण एवं इस्लाम के कल्याण की दुआ मांगी. टाटा जमशेदपुर से आये मो अकिर मास्अर इदरिश की अगुवाई में सुबह 11 बजे लगभग आधे घंटे तक रो-रो कर दुआ मांगी गयी. अपने गुनाओं पर पछताना, अल्लाह को याद करना, किसी की बुराई न करना, अपने ऐब ढूंढ़ कर खत्म करना, परवर दिगारे आलम से भटके हुए मुसलमानों को रास्ते दिखाना आदि दुआ मांगी गयी. वहीं इसके पश्चात सैकड़ों जमाने तीन दिन एवं दस दिनों के लिए चिल्लाह पर निकल गयी. जिसका उद्देश्य लोगों को इस्लाम के बारे में सिखाना, दीन धर्म पर चलने तथा ज्ञान बांटना है. इस दौरान नवी के जैसे सादा जीवन व्यतीत करना है. वहीं इजतेमा के अंतिम दिन दुआ में राजनैतिक हस्तियां भी भाग ली. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी, एमएलसी रामचंद्र भारती, बिहार प्रदेश इंटक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राज नारायण गुप्ता, जिलाध्यक्ष विकास सिंह, प्रेम राय, पूर्णिया जिला अध्यक्ष इंदू सिन्हा, मुख्तार आलम, मो शौकत हुसैन, दाउद आलम, पूर्व जिप अध्यक्ष मो जाकीर हुसैन, हाजी जफीर अहमद, हाजी नोमान रहमानी, मो इकबाल, इप्तेखारूज्जमा, मो मुदस्सीर नजर, मो मसीउज्जमा आदि ने भाग लिया.