भारतीय मजदूर संघ की बैठक
प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र के काली मंदिर चौक बरझल्ला में भारतीय मजदूर संघ कटिहार की ओर से बैठक का आयोजन कर संगठन पर बल दिया गया. बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री राकेश चौधरी ने कहा भारत एवं बिहार सरकार मजदूरों के हित में विभिन्न योजना लागू किये हैं. किंतु जानकारी […]
प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र के काली मंदिर चौक बरझल्ला में भारतीय मजदूर संघ कटिहार की ओर से बैठक का आयोजन कर संगठन पर बल दिया गया. बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री राकेश चौधरी ने कहा भारत एवं बिहार सरकार मजदूरों के हित में विभिन्न योजना लागू किये हैं. किंतु जानकारी के अभाव में मजदूर लाभ नहीं ले पाते हैं. मजदूर संघ में शामिल होकर हम सरकार का लाभ ले सकते हैं. वहीं भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री अमित वर्मा ने बताया कि दीपक कुमार को प्रखंड अध्यक्ष, शंकर सिंह को उपाध्यक्ष, दिनेश मंडल, शंकर ऋषि, विकास कुमार बेसरा, सूरज राय, बमबम मंडल, विलास राय, श्याम देव मंडल, संतोष कुमार मिर्धा, दुखनी देवी एवं मीरा देवी को मंत्री एवं सदस्य बनाया गया है. वहीं मदनलाल केवट, रामविलास रजक, सिकंदर कुमार, विनोद मिर्धा को संरक्षक व सदस्य बनाया गया है. इस मौके पर विजय कुमार सिंह, रमेश मंडल के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.