नियोजित शिक्षक रहे हड़ताल पर

फोटो नं. 30 कैप्सन-नियोजित शिक्षक हड़ताल पर रहे प्रतिनिधि, आजमनगरनियोजित शिक्षकों ने सोमवार को हड़ताल शुरू करने से पूर्व संघ के अध्यक्ष मो मिन्हाज के आवास पर नेपाल व देश के अन्य हिस्सों में भूकंप से मारे गये लोगों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:04 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन-नियोजित शिक्षक हड़ताल पर रहे प्रतिनिधि, आजमनगरनियोजित शिक्षकों ने सोमवार को हड़ताल शुरू करने से पूर्व संघ के अध्यक्ष मो मिन्हाज के आवास पर नेपाल व देश के अन्य हिस्सों में भूकंप से मारे गये लोगों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की गयी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें तथा परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढ़स प्रदान करें. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के 19 वें दिन नियोजित शिक्षक संघ अध्यक्ष मो मिन्हाज की अध्यक्षता में सोमवार को वृहत पैमाने पर हड़ताल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जिप सदस्य रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव ने बतौर मुख्य अतिथि ने नियोजित शिक्षकों के समर्थन में हंकार भरते हुए कहा कि एक ही विद्यालय में दो तरह के शिक्षक के असामान्य मानदेय पर वर्षों से अपनी सेवा देते आ रहे हैं. सरकार के सौतेले रवैये के कारण समान काम के समान दाम नहीं मिल रहा. सरकार जबतक गठित कमटी से इतर घोषणा नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रखने को कहा है. मांगे पूरी नहीं तक समर्थन जारी रहेगा. श्री यादव के साथ उपाध्यक्ष नाजीर हुसैन, पप्पू सिंह, हमीद फौजी, दिलीप सिंह सहित सालमारी मुखिया शकील अंजुम, मोती लाल तांती, रामचंद्र शर्मा, कमल चंद्र प्रमाणिक, मो शाहीद आदि मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, ललन कुमार, मुजफ्फर, अपरेंद्र कुमार, मो मिन्हाज, मो खालीद, पार्वती कुमारी, अबुल बारी, मामून साहब, बासिक, मुजम्मिल, मो अफाक, प्रशांत कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version