अनुमंडल के हर गांव में होगी बिजली

बलिया बेलौन . बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में एक भी गांव बिजली विहीन नहीं रहेगा. जहां-जहां-जहां बिजली नहीं पहुंची है, शीघ्र ही बिजली पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताते हुए कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के कोताहार, मालतीपुर, भवानीपुर, रोकताहार, काजी टोला, बलियागाछी, कनदेला, पटोल, रिजवानपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:04 PM

बलिया बेलौन . बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में एक भी गांव बिजली विहीन नहीं रहेगा. जहां-जहां-जहां बिजली नहीं पहुंची है, शीघ्र ही बिजली पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताते हुए कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के कोताहार, मालतीपुर, भवानीपुर, रोकताहार, काजी टोला, बलियागाछी, कनदेला, पटोल, रिजवानपुर, मझोक आदि स्थानों में बिजली आपूर्ति के लिए नया ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली बहाल की गयी है. साथ ही कहा कि क्षेत्र में जहां बिजली खंभा, तार लग गया है या बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली आपूर्ति बाधित है. वैसे गांव में बिजली ट्रांसफार्मर लगा कर लोगों को बिजली की सुविधा दी जायेगी. विधान पार्षद द्वारा इस प्रयास की सराहना क्षेत्र के लोगों ने किया है. भाजपा अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो मुजा ने इसके लिए एमएलसी अशोक अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि जनहित में यह सराहनीय काम है. अब जबकि गरमी शुरू हो गया है. ऐसे में केवल ट्रांसफार्मर के कारण बिजली बाधित थी. एमएलसी के प्रयास से नया ट्रांसफार्मर लग जाने से लोगों को गरमी से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहां-कहां बिजली बाधित है. उसका सर्वे करा कर विधान पार्षद से बिजली ट्रांसफार्मर लगाने का आग्रह किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version