हड़ताली शिक्षक कल निकालेंगे जुलूस

बारसोई . बारसोई के नियोजित हड़ताली शिक्षक बुधवार को सुधानी से आबादपुर तक अपने मांगों के समर्थन में महाजुलूस निकालेंगे. शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो जुनैद इकबाल अंसारी ने बताया कि बिहार राज्य नियोजित संघर्ष मोर्चा के अहवान पर प्रखंड के सभी हड़ताली शिक्षक एवं शिक्षिका का समूह साइकिल, बाइक एवं चार पहिया वाहनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:04 PM

बारसोई . बारसोई के नियोजित हड़ताली शिक्षक बुधवार को सुधानी से आबादपुर तक अपने मांगों के समर्थन में महाजुलूस निकालेंगे. शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो जुनैद इकबाल अंसारी ने बताया कि बिहार राज्य नियोजित संघर्ष मोर्चा के अहवान पर प्रखंड के सभी हड़ताली शिक्षक एवं शिक्षिका का समूह साइकिल, बाइक एवं चार पहिया वाहनों में ध्वनि विस्तारक यंत्र, पोस्टर, बैनर के साथ शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालेंगे. उन्होंने कहा कि जुलूस का उद्देश्य समाज के लोगों को अपनी मांगों से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि जुलूस मध्य विद्यालय सुधानी से सुबह दस बजे प्रस्थान करेगी. सात बजे शाम में अबादपुर चौक पर समाप्त होगी. इस बीच सुधानी, रहमानपुर चौक, आलेपुर चौक, चमड़ा गोदाम, बारसोई ब्लाक चौक, रास चौक, ग्वालटोली चौक, काजीटोला चौक, अबादपुर बाजार में सभा को संबोधित भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसमें प्रखंड के सभी नियोजित हड़ताली शिक्षक एवं शिक्षिका भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version