कटिहार में दो दिन से नहीं हैं प्रभारी मंत्री
प्रतिनिधि, कटिहारमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद प्रभारी मंत्री नौशाद आलम ने शनिवार को कटिहार आये थे. वह तूफान व बारिश से हुई क्षति की समीक्षा अधिकारियों के साथ करके चले गये. रविवार व सोमवार को प्रभारी मंत्री कटिहार में नहीं थे. अब तक प्रभारी सचिव भी कटिहार नहीं आये हैं. प्रभारी मंत्री व […]
प्रतिनिधि, कटिहारमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद प्रभारी मंत्री नौशाद आलम ने शनिवार को कटिहार आये थे. वह तूफान व बारिश से हुई क्षति की समीक्षा अधिकारियों के साथ करके चले गये. रविवार व सोमवार को प्रभारी मंत्री कटिहार में नहीं थे. अब तक प्रभारी सचिव भी कटिहार नहीं आये हैं. प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव कटिहार कब आयेंगे, इसकी सूचना जिला प्रशासन को नहीं है. डीपीआरओ उपेंद्र पंडित ने सोमवार को बताया कि शनिवार को प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया था. कब आयेंगे मंत्री, इसकी सूचना उन्हें नहीं है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आयी प्रलयंकारी तूफान व बारिश से हुई व्यापक क्षति को देखते हुए प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव को अपने-अपने जिले में कैंप करने का निर्देश दिया है. लेकिन सीएम के निर्देश का प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव पर कोई असर नहीं हो रहा है. हालांकि डीएम प्रकाश कुमार ने रविवार को यह जरूर कहा था कि प्रभारी मंत्री लगातार निगरानी कर रहे हैं. प्रभारी मंत्री नौशाद आलम से उनके दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. क्षति का हो रहा है आकलनतूफान व बारिश में हुई क्षति का सर्वे का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. यही वजह है कि प्रभावित परिवार व किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रभावित क्षेत्र से अब तक पूरी रिपोर्ट नहीं मिली है. क्षति के आकलन का काम चल रहा है. अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन जेपी सिंह ने बताया कि क्षति के आकलन का काम चल रहा है.