भूकंप की दहशत में छत से कूदा युवक, गंभीर

फोटो-7 कैप्सन-अस्पताल में इलाज कराता युवक प्रतिनिधि, कटिहारसमोवार की शाम आये भूकंप के झटके के कारण सहायक थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में एक युवक दहशत में छत से कूद गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के मदद से उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भरती कराया गया, जहां युवक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:05 PM

फोटो-7 कैप्सन-अस्पताल में इलाज कराता युवक प्रतिनिधि, कटिहारसमोवार की शाम आये भूकंप के झटके के कारण सहायक थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में एक युवक दहशत में छत से कूद गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के मदद से उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भरती कराया गया, जहां युवक का पांव टूट गया. जानकारी के अनुसार इंद्रपुरी निवासी सुबोध ठाकुर, जो पटना पुलिस में है. उसका पुत्र नीरज (15)अपनी छत पर समोवार शाम था. उसी दरम्यान भूकंप का झटका आया लोगों की शोर सुनकर नीरज भयभीत हो उठा और अपने छत से कूद पड़ा जिसमें उसका पांव टूट गया. जबकि भूकंप से बचने के लिए राज्य सरकार विज्ञापन के माध्यम से सभी दैनिक अखबार, न्यूज चैनल में भूकंप से बचने का उपाय बता रहे हंै साथ ही इन पलों में लोगों को घबराकर कोई गलत कदम नहीं उठाने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version