नुक्कड़ सभा के जरिये मई दिवस की सफलता का आह्वान
फोटो नं. 9 कैप्सन-नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहारपहली मई को होने वाली अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस व 30 अप्रैल के चक्का जाम की सफलता को लेकर मंगलवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहा पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. दि कटिहार जिला को-ऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ ट्रेड यूनियन एंड एसोसिएशन, जिला ऑटो संघ व निजी […]
फोटो नं. 9 कैप्सन-नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहारपहली मई को होने वाली अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस व 30 अप्रैल के चक्का जाम की सफलता को लेकर मंगलवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहा पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. दि कटिहार जिला को-ऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ ट्रेड यूनियन एंड एसोसिएशन, जिला ऑटो संघ व निजी परिवहन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस नुक्कड़ सभा में श्रमिक नेताओं ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ जम कर हमला किया. श्रमिक नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम कानून के उल्लंघन को रोकने में नाकाम रहा. नेताओं ने कहा कि पथ परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक 2014 के माध्यम से वाहन चालकों पर सोची-समझी साजिश के तहत उनके अधिकार पर हमला किया जा रहा है. दूसरी तरह अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में लिये गये फैसले को भारत सरकार अनदेखी कर रही है. आज संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों पर लगातार हमला जारी है. श्रमिक नेताओं ने पथ परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक 2014 के खिलाफ 30 अप्रैल को चक्का जाम को सफल बनाने का आह्वान किया. जबकि एक मई को श्रमिक दिवस में भाग लेने की अपील की. नुक्कड़ नाटक सभा को श्रमिक नेता राम लगन सिंह, दयानंद सिंह, वारिस हुसैन, अरूप घोष, रामानंद सिंह, मुमताज अहमद, मूरत पासवान, उमाशंकर गुप्ता, प्रेमनाथ पासवान, टुनटुन राय आदि ने संबोधित किया. नुक्कड़ सभा की शुरुआत मिरचाईबाड़ी हनुमान मंदिर से हुई. इसके बाद न्यू मार्केट पोस्टल, एलआइसी, पुराना बाटा चौक, जीआरपी चौक, शहीद चौक पर आयोजित किया जायेगा.