कटिहार . शहर के गामी टोला स्थित राकांपा कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप विश्वास की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में आगामी दो मई को आयोजित होने वाले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में कटिहार जिला के सभी बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए जिला स्तर पर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाय. साथ ही जिला सम्मेलन की सफलता के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया. जिसमें संजय सिंह, शाहनवाज खान, फिरोज कुरैशी, राजीव चाकी, प्रहलाद गुप्ता, जुबेर आलम, नादिर हुसैन, मो वाहिद, नौशाद, विकास सिंह, मुन्ना राजपाल, श्रृतिकांत कश्यप, पुतूल सिंह, बिट्टू घोष, मो एजाज, तंजू देवी, ममता गुप्ता को स्थान दिया गया है. जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद तारिक अनवर, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष उदय सम्राट, पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, नवल किशोर शाही आदि नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
राकांपा के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन पर बनी रणनीति
कटिहार . शहर के गामी टोला स्थित राकांपा कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप विश्वास की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में आगामी दो मई को आयोजित होने वाले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में कटिहार जिला के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement