रेडक्रांस नेपाल भूकंप पीडि़तों को भेजेगा राहत सामग्री

कटिहार . भारतीय रेडक्रांस सोसाइटी की कटिहार शाखा की प्रबंध समिति की एक आवश्यक बैठक बुधवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता रेडक्रास अध्यक्ष अनिल चमरिया ने किया. बैठक में नेपाल में आये भूकंप से प्राण खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी व उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन वर्त रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:05 PM

कटिहार . भारतीय रेडक्रांस सोसाइटी की कटिहार शाखा की प्रबंध समिति की एक आवश्यक बैठक बुधवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता रेडक्रास अध्यक्ष अनिल चमरिया ने किया. बैठक में नेपाल में आये भूकंप से प्राण खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी व उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन वर्त रखा गया. रेडक्रास अध्यक्ष अनिल चमरिया ने नेपाल में भूकंप त्रासदी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि पीडि़त लोगों को राहत का मरहम लगाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए. रेडक्रांस सचिव रंजना झा ने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल को संकट की इस घड़ी में तन-मन-धन से सहायता पहुंचाना हमारा फर्ज है और धर्म है. रेडक्रास उपाध्यक्षा शोभा जासवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास सोसाइटी लाखों डालर की सहायता सामग्री व हजारों स्वयं सेवकों को नेपाल भेज रही है. प्रबंध समिति के सदस्य विमल सिंह बेगानी, जगदीश साह, किरण रोय, भुवन अग्रवाल, संतोष गुप्ता ने भी अपने-अपने विचार को रखा. बाद में रेडक्रास अध्यक्ष श्री चमरिया ने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी कटिहार जिला से एक ट्रक राहत सामग्री रेडक्रास के सभापति जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार के माध्यम से नेपाल भेजेगी. इस राहत सामग्री में नौ कम्यूनिटि टेंट, फेमिलिकिट, जिसमें धोती, साड़ी, चादर, तौलिया, मच्छर दानी, बाल्टी, आठ बरतन का किचन सेट रहेंगे. इसके अतिरिक्त 50 कार्टून ब्रिटानिया बिस्कूट व चार सौ कार्टून पीने का निरल वाटर भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version