पत्रकार पर झूठा मुकदमा शीघ्र वापस हो
बलरामपुर . पत्रकार पर मामला दर्ज सरकार पर प्रहार सिर्फ चौथे स्तंभ पर ही नहीं सरकार पर भी है. उक्त बातें जदयू नेता ख्वाजा शाहीद ने बीते दिन जिला प्रभारी मंत्री मो नौशाद आलम द्वारा बलरामपुर प्रखंड क्षेत्रों का जायजा लेने आये थे. तूफान से कौन-कौन सा पंचायत प्रभावित हुआ है. के अवसर पर उस […]
बलरामपुर . पत्रकार पर मामला दर्ज सरकार पर प्रहार सिर्फ चौथे स्तंभ पर ही नहीं सरकार पर भी है. उक्त बातें जदयू नेता ख्वाजा शाहीद ने बीते दिन जिला प्रभारी मंत्री मो नौशाद आलम द्वारा बलरामपुर प्रखंड क्षेत्रों का जायजा लेने आये थे. तूफान से कौन-कौन सा पंचायत प्रभावित हुआ है. के अवसर पर उस वक्त कहा था. जब पत्रकार समूहों ने पत्रकार तुषार पर हुए झूठे मुकदमें मामले की वस्तु स्थिति से स्पष्ट कराया. श्री शाहीद ने कहा कि पत्रकार पर मामला दर्ज जो हुआ है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. अन्यथा मामले पर मुख्य मंत्री से वार्ता करेंगे.