घरों में पड़ी दरारें, मुआवजा की मांग
प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र में बीते 25 मई से लगातार भूकंप आने से हुई घरों को क्षति पहुंची है. केहुनियां गांव के राम दास पिता पन्नू दास वार्ड नंबर 14 ने बताया कि मुझे इंदिरा आवास मिला था. जिसमें सपरिवार के साथ जीवन-यापन करते थे. बीते 25 मई को आये भूकंप ने तीन चार जगह […]
प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र में बीते 25 मई से लगातार भूकंप आने से हुई घरों को क्षति पहुंची है. केहुनियां गांव के राम दास पिता पन्नू दास वार्ड नंबर 14 ने बताया कि मुझे इंदिरा आवास मिला था. जिसमें सपरिवार के साथ जीवन-यापन करते थे. बीते 25 मई को आये भूकंप ने तीन चार जगह दिवार को दरार बना दिया. वहीं अलग-अलग गांव के मो भोलिया, बस्तौल गांव के अशोक रविदास, मो उरमीलन, संजय दास, अजय कुमार दास व गुरुदेव दास सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बीते 25 मई को आये भूकंप व आंधी से घर क्षति की जांच कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.