जनसंपर्क में जुटे संभावित प्रत्याशी
आजमनगर . विधान पार्षद चुनाव की तिथि का अब तक कही अता पता नहीं है. लेकिन संभावित प्रत्याशी अभी से जनसंपर्क अभियान में जुट गये हैं. आजमनगर की पगडंडियों को रातों में मापते जिप अध्यक्षा अंजलि देवी व जिप सदस्य राम निवास यादव उर्फ पागल यादव देखे गये. उनके साथ लंबा काफिला भी देखा गया. […]
आजमनगर . विधान पार्षद चुनाव की तिथि का अब तक कही अता पता नहीं है. लेकिन संभावित प्रत्याशी अभी से जनसंपर्क अभियान में जुट गये हैं. आजमनगर की पगडंडियों को रातों में मापते जिप अध्यक्षा अंजलि देवी व जिप सदस्य राम निवास यादव उर्फ पागल यादव देखे गये. उनके साथ लंबा काफिला भी देखा गया. लोगों के समूहों को देख लगा कि विप चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी हो रही है.