निकला मशाल जुलूस, चक्का जाम आज
फोटो-16 कैप्सन-मशाल जुलूस में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारपथ परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक 2014 के विरोध में गुरुवार को होने वाले चक्का जाम व एक मई को श्रमिक दिवस की सफलता को लेकर बुधवार की शाम श्रमिक नेताओं ने शहर में मशाल जुलूस निकाला. दि कटिहार जिला कॉडनेशन कमेटी ऑफ ट्रेड यूनियन एंड सर्विस एसोसिएशन, जिला […]
फोटो-16 कैप्सन-मशाल जुलूस में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारपथ परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक 2014 के विरोध में गुरुवार को होने वाले चक्का जाम व एक मई को श्रमिक दिवस की सफलता को लेकर बुधवार की शाम श्रमिक नेताओं ने शहर में मशाल जुलूस निकाला. दि कटिहार जिला कॉडनेशन कमेटी ऑफ ट्रेड यूनियन एंड सर्विस एसोसिएशन, जिला ऑटो संघ एवं निजी परिवहन संघ के संयुक्त तत्वावधान में निकली यह मशाल जुलूस न्यू मार्केट, गर्ल्स स्कूल रोड, एमजीरोड होते हुए शहीद चौक पहुंची. शहीद चौक पर श्रमिक नेताओं ने गुरूवार को होने वाले चक्का जाम व शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर श्रमिक नेता रामलगन सिंह, वारिस हुसैन, दयानंद सिंह,रामानंद सिंह, अरूप घोष, दिपेंद्र देव, उमाशंकर गुप्ता, प्रेमनाथ पासवान, विकास सिंह, राकेश चौधरी, टुनटून राय, गिरिश सिंह, गौतम बारी, कृष्णानंद सिंह, मुरत पासवान, टूनटून यादव, अजीत कुमार राय, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, धन्नजय सिंह, जागेश्वर यादव आदि नेताओं ने संबोधित किया.