सांसद तारिक अनवर 3 मई को बारसोई में

आबादपुर . सांसद कटिहार तारिक अनवर अपने एक दिवसीय क्षेत्र दौरे पर 3 मई को बारसोई आ रहे हैं. उक्त बातों की जानकारी बारसोई प्रखंड एनसीपी अध्यक्ष अब्दुल कादिर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. श्री कादिर के अनुसार सांसद के द्वारा उक्त तिथि को प्रखंड के सुलतानपुर पंचायत अंतर्गत बने पंचायत सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:05 PM

आबादपुर . सांसद कटिहार तारिक अनवर अपने एक दिवसीय क्षेत्र दौरे पर 3 मई को बारसोई आ रहे हैं. उक्त बातों की जानकारी बारसोई प्रखंड एनसीपी अध्यक्ष अब्दुल कादिर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. श्री कादिर के अनुसार सांसद के द्वारा उक्त तिथि को प्रखंड के सुलतानपुर पंचायत अंतर्गत बने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया जायेगा. इसके उपरांत सांसद महोदय बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत बालूगंज गांव जायेंगे. जहां वे पिछले दिनों हुए दिल दहला देने वाले अग्निकांड जिसमें कुल चार लोग जिंदा जल गये थे के परिवार वालों से भेंट कर उन्हें सांत्वना देंगे. प्रखंड अध्यक्ष के अनुसार सांसद का आगमन बीते दिनों आये भयंकर आंधी-तूफान व ओलावृष्टि एवं भूकंप से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए हैं. उक्त एक दिवसीय दौरे में सांसद संग एनसीपी नेता हबीबूर रहमान व दिलीप राय भी मौजूद होंगे.

Next Article

Exit mobile version