विधायक ने सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

कटिहार. स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने हसनगंज प्रखंड स्थित कासर पंचायत के भर्रा चौक से अघौरा मुसहरी तक 2 करोड़ 28 लाख 26 हजार की लागत से पथ के सुदृढ़ीकरण, कालीकरण एवं कलर्भट निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि हसनगंज प्रखंड सहित पूरे कटिहार विधान सभा क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:04 PM

कटिहार. स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने हसनगंज प्रखंड स्थित कासर पंचायत के भर्रा चौक से अघौरा मुसहरी तक 2 करोड़ 28 लाख 26 हजार की लागत से पथ के सुदृढ़ीकरण, कालीकरण एवं कलर्भट निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि हसनगंज प्रखंड सहित पूरे कटिहार विधान सभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है. गांव-गलियों की भी अधिकांश सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है. शेष सड़कों का निर्माण भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कराया जायेगा. विधायक श्री प्रसाद ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के अधिकांश सार्वजनिक समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. इसके साथ ही विधायक ने क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य पर लोगों को नजर रखने की बात कही. जिससे निर्माण कार्य मानक के अनुरूप हो. मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार मंडल, उपप्रमुख संजय यादव, पंचायत के मुखिया राजेंद्र उरांव, भाजपा प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद मंडल, ज्योतिष कांत कुंवर, मुकेश श्रीवास्तव, चंद्रकांत कुंवर, शोसल सिंह, अजय अग्रवाल, संजय सिंह, कालीकांत झा, पंचायत समिति सदस्य प्रमोद उरांव, हरदेव मंडल आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version