प्राकृतिक आपदाओं में सहयोग के लिए सीएम का जताया आभार
आबादपुर . बीते दिनों बिहार में आये भयंकर प्राकृतिक आपदा आंधी-तूफान, ओलावृष्टि व भूकंप से निबटने के लिए मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार की तत्परता पूरे देश में एक मिशाल है. बारसोई प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो मामून रशीद के अनुसार मुख्यमंत्री के द्वारा आपदा की घड़ी में आम जनता से रूबरू होकर युद्धस्तर पर जो राहत […]
आबादपुर . बीते दिनों बिहार में आये भयंकर प्राकृतिक आपदा आंधी-तूफान, ओलावृष्टि व भूकंप से निबटने के लिए मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार की तत्परता पूरे देश में एक मिशाल है. बारसोई प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो मामून रशीद के अनुसार मुख्यमंत्री के द्वारा आपदा की घड़ी में आम जनता से रूबरू होकर युद्धस्तर पर जो राहत कार्य चलाये गये व राहत सामग्री प्रदान किये गये एवं मुआवजे की घोषणा की गयी, वह पूरे बिहार में चर्चा का विषय है. भूकंप एवं आंधी-तूफान से मारे गये लोगों के परिवारवालों को दी जा रही चार-चार लाख की सहायता राशि पीडि़त परिवार के लोगों के जख्मों को भरने का काम कर रही है. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने नेपाल में फंसे भारतीयों को लाने में जो तत्परता दिखाई है, वह भी काबिले तारीफ है. राज्य सरकार के द्वारा किसानों को उनके फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए जो सर्वे आदि किये जा रहे हैं तथा मुआवजा की राशि तय की गयी है, वह भी अपने आप में एक अनूठा कार्य है. मुख्यमंत्री के प्राकृतिक आपदाओं से निबटने के लिए तत्पर रहने पर जदयू नेताओं मो इमरान अली, राजेश वर्मा, सुनील चंद्र साह, कैशरे हिंद, रौनक आलम, मुनहसर हसनैन, मो जिम्मी, जुबेर आलम, श्रवण मंडल, अब्दुल मालेक, हाजी अशफाक व कमरूल करीम ने उन्हें साधुवाद पेश की है.