व्यावसायिक वाहनों की हड़ताल से काम चौपट
कटिहार . व्यावसायिक वाहनों के चक्का जाम से गुरुवार को आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पर आने जाने में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे बड़ी बात यह रही कि आमलोगों को इस हड़ताल के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से ज्यादा […]
कटिहार . व्यावसायिक वाहनों के चक्का जाम से गुरुवार को आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पर आने जाने में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे बड़ी बात यह रही कि आमलोगों को इस हड़ताल के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी. सरकार व प्रशासन की ओर से भी किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी थी.
परिणामस्वरूप लोगों को घोर परेशानियां उठानी पड़ी. दो पहिया वाहन तो गली-मुहल्ले से होकर किसी तरह आवागमन हो रहा था लेकिन चार चक्का वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा है. जिसके कारण सैकड़ों वाहन जहां तहां घंटों फंसे रहे.
इन-इन रूटों पर नहीं हुआ परिचालन. चक्का जाम की वजह से जिले के कई मार्गो पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. इनमें मुख्य रूप से कटिहार-डंडखोरा, सोनैली, कटिहार-हसनगंज, कटिहार-मनिहारी, मनसाही, अमदाबाद, कटिहार-प्राणपुर सहित कई अन्य मार्गो पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. जिसके कारण सुबह से लेकर शाम तक लोग वाहनों का परिचालन शुरू होने का इंतजार करते रहे.