दहेज की मांग, पत्नी को बांध कर पीटा
कटिहार. अमदाबाद थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी अब्दुल वजीद अपनी बहन शबीना खातून के साथ शनिवार को कटिहार नगर महिला थाना पहुंचा, जहां शबीना खातून ने पति के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में पीडि़ता शबीना खातून ने बताया कि पति कबीर हुसैन से उसकी शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के […]
कटिहार. अमदाबाद थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी अब्दुल वजीद अपनी बहन शबीना खातून के साथ शनिवार को कटिहार नगर महिला थाना पहुंचा, जहां शबीना खातून ने पति के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में पीडि़ता शबीना खातून ने बताया कि पति कबीर हुसैन से उसकी शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, उसके बाद ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर उसको प्रताडित किया जाने लगा. शुक्रवार को अब्दुल वजीद को बहन के ससुराल से खबर मिली कि उसकी बहन को बांध कर पीटा जा रहा है. जानकारी मिलते ही भाई मौके पर पहुंचा व बहन को साथ लेकर नगर महिला थाना आया. समाचार प्रेषण तक महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.