जनता काम करने वालों को चाहती है : एमएलसी
फोटो नं. 34 कैप्सन – सड़क का उद्घाटन करते एमएलसी, मुखिया एवं अन्यप्रतिनिधि, बारसोईक्षेत्र के विकास के बड़े-बड़े वादे कई नेता करते हैं और स्वार्थ सिद्ध होने के बाद सब भूल जाते हैं. लेकिन, जनता वादा करने वालों को नहीं कार्य करने वालों को चाहती है. उक्त बातें एमएलसी अशोक अग्रवाल ने रविवार को बारसोई […]
फोटो नं. 34 कैप्सन – सड़क का उद्घाटन करते एमएलसी, मुखिया एवं अन्यप्रतिनिधि, बारसोईक्षेत्र के विकास के बड़े-बड़े वादे कई नेता करते हैं और स्वार्थ सिद्ध होने के बाद सब भूल जाते हैं. लेकिन, जनता वादा करने वालों को नहीं कार्य करने वालों को चाहती है. उक्त बातें एमएलसी अशोक अग्रवाल ने रविवार को बारसोई रास चौक में कही. वे प्रखंड के सुलतानपुर पंचायत स्थित मोती मास्टर के घर से गौर मोहन बोसाक के घर होते हुए रास चौक तक सड़क में मिट्टी भराई सह ईंट सोलिंग सड़क के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा जो मांग की जाती है. जैसे सड़क निर्माण, ट्रांसफार्मर आदि को तुरंत पूरा किया जाता है. उन्होंने कहा कि वे जनता की जरूरत को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है तथा उसे पूरा कर भी रहे हैं. इस अवसर पर मुख्य रूप से मुखिया सुशीला देवी, प्रमोद कुमार साह, हरेराम सिंह, सुनील कुमार, राजेंद्र ठाकुर, माणिक राय, सरपंच लीला देवी, पंसस मेंहदी हुसैन, मुनीम कुमार चौधरी, विष्णु अग्रवाल, मोती मास्टर, सुरेश चौधरी, रंजू भगत, काशी बसाक, बबुआ बसाक आदि लोग उपस्थित थे.