साइकिल व बाइक में टक्कर, चार घायल
-एक की स्थिति नाजुकप्रतिनिधि, कटिहारमुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवान चौक पर रविवार को मोटरसाइकिल व साइकिल की टक्कर हो गयी. इसमें महिला सहित चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.जानकारी के अनुसार […]
-एक की स्थिति नाजुकप्रतिनिधि, कटिहारमुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवान चौक पर रविवार को मोटरसाइकिल व साइकिल की टक्कर हो गयी. इसमें महिला सहित चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.जानकारी के अनुसार डंडखोरा भमरैली निवासी चंदन कुमार, फुलचंद दास व एक अन्य महिला रिश्तेदार के साथ कटिहार शादी की खरीदारी करने जा रहे थे. उसी क्रम में भगवान चौक पर उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर एक साइकिल से हो गयी. इसमें साइकिल सवार फुलेंद्र तांती घायल हो गया. वहीं मोटरसाइकिल भी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. इसमें चंदन पिता परमानंद दास, फुलचंद दास पिता भीम दास घायल हो गये. मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला को भी चोटें आयी. घटना को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां चंदन की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.