जिप सदस्य ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
फोटो नं. 30 कैप्सन – बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि आबादपुर . एमएलसी चुनाव में स्वयं को भावी प्रत्याशी के रूप में स्थापित करने के लिए बारसोई प्रखंड के मथुरापुर में जिला परिषद सदस्य राम निवास यादव उर्फ पागल यादव ने त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों संग बैठक की व उनकी शिकायतें सुनी. उक्त बैठक में […]
फोटो नं. 30 कैप्सन – बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि आबादपुर . एमएलसी चुनाव में स्वयं को भावी प्रत्याशी के रूप में स्थापित करने के लिए बारसोई प्रखंड के मथुरापुर में जिला परिषद सदस्य राम निवास यादव उर्फ पागल यादव ने त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों संग बैठक की व उनकी शिकायतें सुनी. उक्त बैठक में आबादपुर क्षेत्र से संबंधित कुल दस पंचायतों शिवानंदपुर, लगुआ, हरनारोई, भवानीपुर, नलसर, चापाखोर, धरमपुर, बेलवा, लगुआ दासग्राम के सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया व सभी ने एक सुर में श्री यादव से एमएलसी चुनाव में ताल ठोकने की बात कही. बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य मो नाजीर हुसैन, मो दारा, रूस्तम अली, कुद्दुस अली, उमा यादव, मो आजम, गोपाल दास व मो वासिफ मौजूद रहे. वहीं उक्त बैठक में मुखिया रमजान अली, मो फिरोज आलम, शहनाज अजीजी, मो हसीमुद्दीन, मो नसीम अख्तर, जमीला खातून व मो फरीद आलम ने भाग लिया. पंचायत समिति सदस्य मो अनवारूल हक, मो रेजाउल इस्लाम, नजमूल हक, कनीज सुफिया, अफसरी खातून ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी तथा इसके अतिरिक्त सैकड़ों वार्ड सदस्य भी मौजूद रहे.