पूर्व प्रमुख ने बूट पॉलिस कर विरोध जताया
फोटो नं. 31 कैप्सन-पूर्व प्रमुख बूट पॉलिस कर विरोध जताते हुए प्रतिनिधि, कोढ़ापूर्व प्रखंड प्रमुख ने सोमवार को कोढ़ा थाना के मुख्य द्वार पर बूट पॉलिस कर विरोध प्रकट किया. मालूम हो कि रविवार संध्या कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खेरिया निवासी उमेश कुमार सिंह की पत्नी मीना देवी को प्रसव के दौरान मृत नवजात […]
फोटो नं. 31 कैप्सन-पूर्व प्रमुख बूट पॉलिस कर विरोध जताते हुए प्रतिनिधि, कोढ़ापूर्व प्रखंड प्रमुख ने सोमवार को कोढ़ा थाना के मुख्य द्वार पर बूट पॉलिस कर विरोध प्रकट किया. मालूम हो कि रविवार संध्या कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खेरिया निवासी उमेश कुमार सिंह की पत्नी मीना देवी को प्रसव के दौरान मृत नवजात को लेकर उमेश सिंह व परिजनों ने नर्स पर पांच सौ रुपया मांगने का आरोप लगाया था तथा चिकित्सा पदाधिकारी की भी संलिप्तता जाहिर किया था. मामले को लेकर पीडि़त लोगों ने कोढ़ा थानाध्यक्ष को आवेदन के माध्यम से न्याय की गुहार लगायी थी तथा मामले को लेकर कोढ़ा के पूर्व प्रखंड प्रमुख वकील दास ने रविवार संध्या कोढ़ा थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी. जिस पर थानाध्यक्ष एवं पूर्व प्रमुख के बीच अनबन हो गयी. इस बात को लेकर सोमवार सुबह पूर्व प्रमुख वकील दास ने कोढ़ा थाना के मुख्य द्वार पर अपने पुश्तैनी रोजगार बूट पॉलिस करने का काम आरंभ कर दिया. मामले को लेकर कोढ़ा पुलिस निरीक्षक रूपेश कुमार वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार एवं थाना के हरि नारायण राम, अजमतुल्ला खान के अथक प्रयास के बाद पूर्व प्रमुख बूट पॉलिस कार्यक्रम को स्थगित किया. वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया तथा ऐसी कोई बात नहीं है. मामले को लेकर कोढ़ा थाना में कांड संख्या 80/15 धारा 304 (ए), 385, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया.