विधान पार्षद ने दो योजनाओं का किया उद्घाटन
फोटो नं. 30 कैप्सन-योजना का उद्घाटन करते एमएलसी आजमनगर . विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने आजमनगर प्रखंड में दो योजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें क्षेत्र के अरिहाना पंचायत के हरिजन टोला में सात लाख बाहर हजार की राशि से पीसीसी सड़क एवं सिंघौल रोहिया दुर्गास्थान में छह लाख आठ हजार की राशि से स्नान घाट […]
फोटो नं. 30 कैप्सन-योजना का उद्घाटन करते एमएलसी आजमनगर . विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने आजमनगर प्रखंड में दो योजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें क्षेत्र के अरिहाना पंचायत के हरिजन टोला में सात लाख बाहर हजार की राशि से पीसीसी सड़क एवं सिंघौल रोहिया दुर्गास्थान में छह लाख आठ हजार की राशि से स्नान घाट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुखिया प्रदीप कुमार घोष, अक्षय कुमार सिंह सहित अशोक सरावगी, कौशल कुमार, चंद्रकांत दूबे, बिनोद राय, मिथलेश त्रिवेदी, मो तनवीर, मो शाहिद, शिवचरण मंडल, धीरेंद्र सिंह, समिति मो तारिक आदि पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.