हड़ताल को दिया समर्थन
कटिहार . नियोजित शिक्षकों के समान काम के समान वेतन संबंधित मांग का जन संगठन अभियान समिति कटिहार ने समर्थन किया है. समिति के द्वारा बुधवार को बैठक बुलायी गयी है. समिति के जिला संयोजक दयानंद सिंह ने बताया कि आगामी आठ मई को शिक्षकों के हड़ताल के समर्थन में धरना अथवा एक्शन कार्यक्रम आयोजित […]
कटिहार . नियोजित शिक्षकों के समान काम के समान वेतन संबंधित मांग का जन संगठन अभियान समिति कटिहार ने समर्थन किया है. समिति के द्वारा बुधवार को बैठक बुलायी गयी है. समिति के जिला संयोजक दयानंद सिंह ने बताया कि आगामी आठ मई को शिक्षकों के हड़ताल के समर्थन में धरना अथवा एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बुधवार को होने वाली बैठक में इसका निर्णय लिया जायेगा.