मुआवजा नहीं मिला तो भाजपा करेगी आंदोलन
बारसोई . कटिहार जिला के तूफान पीडि़तों को एक सप्ताह के अंदर मुआवजा नहीं मिला तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी. उक्त बातें भाजपा के अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो मुजा ने कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीडि़तों के लिए हर संभव सहायता दे रही है. लेकिन, राज्य सरकार द्वारा उसे पीडि़तों तक पहुंचाने में कोताही […]
बारसोई . कटिहार जिला के तूफान पीडि़तों को एक सप्ताह के अंदर मुआवजा नहीं मिला तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी. उक्त बातें भाजपा के अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो मुजा ने कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीडि़तों के लिए हर संभव सहायता दे रही है. लेकिन, राज्य सरकार द्वारा उसे पीडि़तों तक पहुंचाने में कोताही की जाती है. तभी तो तूफान के 15 दिन बाद भी राहत के लिए कोई कदम नहीं उठाये गये. केवल कागजी खानापूर्ति की जा रही है. श्री मुजा ने जिला प्रशासन से अविलंब गांव-गांव में घूम कर पीडि़तों की सूची बनवा कर एक सप्ताह के अंदर राहत एवं मुआवजा देने की मांग की है. वहीं चेतावनी देते हुए कहा कि इसमें कोई कोताही की गयी तो भाजपा पीडि़तों के समर्थन में उग्र आंदोलन करेगी.