बीडीओ के स्थानांतरण से रुकेगा विकास का कार्य
आजमनगर . आजमनगर बीडीओ प्रेम कुमार का तबादला हो गया है. तबादले की सूचना पर जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के लोगों ने कहा कि ठप पड़े विकास कार्य को विकास की राह पर लाने वाले बीडीओ के स्थानांतरण से विकास की गति रुकेगी. इससे लोग मर्माहत हैं. प्रखंड प्रमुख मुख्तार अंसारी सहित समिति मो जावेद आलम, […]
आजमनगर . आजमनगर बीडीओ प्रेम कुमार का तबादला हो गया है. तबादले की सूचना पर जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के लोगों ने कहा कि ठप पड़े विकास कार्य को विकास की राह पर लाने वाले बीडीओ के स्थानांतरण से विकास की गति रुकेगी. इससे लोग मर्माहत हैं. प्रखंड प्रमुख मुख्तार अंसारी सहित समिति मो जावेद आलम, नवीन चंद्र दास आदि ने कहा कि बीडीओ रतन लाल के स्थानांतरण के बाद आजमनगर का विकास कार्य व्यापक पैमाने पर प्रभावित हुआ था. जहां प्रेम कुमार को आजमनगर में ठप पड़े विकास कार्य को रफ्तार देने के लिए भेजा गया. कार्यों को विकाशशिल राहों पर ले जा रहे थे. परंतु विकास कार्य रफ्तार ही पकड़ रहा था कि न जाने रफ्तार को किसकी नजर लग गयी. विकासशिल बीडीओ के स्थानांतरण की सूचना पर मर्माहत हुए हैं. आजमनगर प्रखंड में 28 पंचायत हैं. जनप्रतिनिधियों ने श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी से स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की है