सीएम को नेपाल जाने से रोकने का विरोध

फोटो नं. 32 कैप्सन-जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो असरफ बलरामपुर . बिहार की सीमा से सटा पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप पीडि़तों की सेवा के लिए बिहार सरकार द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना देश भर में हो रही है. साथ ही नेपाल में फंसे बिहार के लोगों को बचाने के लिए जो काम किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:04 PM

फोटो नं. 32 कैप्सन-जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो असरफ बलरामपुर . बिहार की सीमा से सटा पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप पीडि़तों की सेवा के लिए बिहार सरकार द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना देश भर में हो रही है. साथ ही नेपाल में फंसे बिहार के लोगों को बचाने के लिए जो काम किया गया. इसकी चर्चा सब जगह हो रही है. बिहार के लोगों को बचाने के साथ-साथ अन्य प्रदेश के लोगों को भी बचाने का काम यहां की सरकार ने किया है. उक्त बातें बताते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ ने कहा कि आखिर किस परिस्थिति में देश के गृह मंत्रालय द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेपाल जाने की इजाजत नहीं दी गयी. शायद बिहार के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से डर गया होगा. उन्होंने कहा कि बिहार पिछले दस वर्षों से देश का रोल मॉडल बना हुआ है. ऐसे में नीतीश कुमार की लोकप्रियता को रोकने का यह एक सोची-समझी साजिश है. मो अशरफ ने कहा कि बिहार की जनता माफ नहीं करेगी.

Next Article

Exit mobile version