मिर्जापुर में यज्ञ व प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
फोटो नं. 34 कैप्सन – कलश शोभा यात्रा में शामिल विधायक, मुखिया व अन्य श्रद्धालु मनिहारी. मनिहारी पंचायत के बघार पंचायत स्थित मिर्जापुर गांव में बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा व यज्ञ का आयोजन बुधवार को किया गया. मिर्जापुर बजरंगबली सेवा समिति की ओर से यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश […]
फोटो नं. 34 कैप्सन – कलश शोभा यात्रा में शामिल विधायक, मुखिया व अन्य श्रद्धालु मनिहारी. मनिहारी पंचायत के बघार पंचायत स्थित मिर्जापुर गांव में बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा व यज्ञ का आयोजन बुधवार को किया गया. मिर्जापुर बजरंगबली सेवा समिति की ओर से यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 251 महिला गंगा तट से कलश में जल भर कर पैदल यज्ञ स्थल पहुंची. कलश शोभा यात्रा में विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी शामिल हुए. मिर्जापुर में यज्ञ का आयोजन 72 घंटे तक होगा. इसके अलावे समिति की ओर से रामलीला व प्रवचन की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गयी है. पलटू रामदास जी महाराज प्रवचन देंगे. मौके पर बघार मुखिया रानी देवी, गोपालकृष्ण यादव, उदित नारायण ओझा, सुरेंद्र राय, डॉ दशरथ सिंह, रामजी यादव, गुड्डू यादव, पशुपति यादव, उपमुखिया जगतनारायण यादव, मिर्जापुर यज्ञ कमिटी अध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव, सचिव सचिंद्र ब्यास, दीनानाथ यादव, कैलाश यादव, तुलसी यादव, नागेसर यादव, अरुण यादव, पूर्व मुखिया मनिराम यादव, कपिल यादव, राजकिशोर यादव, राजेंद्र यादव सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद.