बिजली आपूर्ति में गिरावट से उपभोक्ता परेशान
कटिहार: गरमी तेज पड़ने के साथ ही जिले में बिजली संकट गहरा गया है. इससे लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में विद्युत तार बदलने का काम हो रहा है. इससे कई मुहल्ले में बिजली आपूर्ति पूरे दिन व देर शाम तक ठप कर दी जाती है. जिसके कारण लोगों […]
कटिहार: गरमी तेज पड़ने के साथ ही जिले में बिजली संकट गहरा गया है. इससे लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में विद्युत तार बदलने का काम हो रहा है. इससे कई मुहल्ले में बिजली आपूर्ति पूरे दिन व देर शाम तक ठप कर दी जाती है. जिसके कारण लोगों का दिन का चैन छीन गया है.
जबकि रात में बिजली कटने से उपभोक्ताओं को और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के अपेक्षा शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को अधिक बिजली मिल रही है लेकिन गरमी को देखते हुए यह नाकाफी है. बुधवार को बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक स्थित बाजार में पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप रही.
शाम सात बजे तक बिजली लोगों को नहीं मिल पायी थी. ऐसे में लोग गरमी से परेशान होते रहे. बहरहाल बिजली संकट को दूर करने की दिशा में विद्युत विभाग को ध्यान देने की जरूरत है. सवाल यह भी उठता है कि बिजली के तार बदलने का समय गरमी का महीना ही क्यों चुना गया. जबकि इस कार्य को तो ठंडे के दिन भी ही पूरा कर लेना चाहिए था ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं उठानी पड़ती.