-प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के मंडल टोला की घटना-पीडि़त की शिकायत पर प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के मंडल टोला में भूमि विवाद को लेकर मकई के बगड़ा में आग लगाने से अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलते ही अंचल कर्मी व बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे व मामले की जांच की. जानकारी के अनुसार महेश मंडल की जमीन में ढाई बीघा मकई का बगड़ा टाल लगाया गया था. महेश मंडल ने आरोप लगाया है कि भूमि विवाद को लेकर छतहरू मंडल ने मकई के बगड़े में लगा दी. यदि आग समय पर नहीं बुझाया जाता, तो लोगों के घर जल जाते. ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना को लेकर पीडि़त के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान मे जूट गयी है. मामला भूमि विवाद कामहेश मंडल की मां तारा देवी व छतहरू की सास मुदनी देवी के नाम खतियानी आठ डिसमिल जमीन का विवाद है. तारा देवी के तीन पुत्र आधी जमीन पर बसोबास वर्षों से कर रहे हैं. इसी जमीन की आधी हिस्सेदारी में छतहरू मंडल अपने साला केशव मंडल से आधी जमीन रजिस्ट्री करा ली. इसमें विवाद को बढ़ाने के लिए चौहद्दी महेश मंडल के तरफ की दे दी. इसको लेकर कई बार पंचायतें हुई, पर मामला नहीं सुलझा. जिसको लेकर बगड़े में आग लगायी गयी. घटना स्थल पर पंचायत के मुखिया राजेंद्र पासवान, बबलू मंडल सहित ग्रामीण मौजूद थे.
भूमि विवाद को ले फसल में लगायी आग
-प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के मंडल टोला की घटना-पीडि़त की शिकायत पर प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के मंडल टोला में भूमि विवाद को लेकर मकई के बगड़ा में आग लगाने से अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलते ही अंचल कर्मी व बरारी थानाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement