17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की हड़ताल से पठन पाठन बंद

फोटो नं.12 प्रतिनिधि, बरारीनियोजित व नियमित शिक्षकों की हड़ताल से विद्यालय में पठन-पाठन कार्य ठप पड़ गया है. छिटपुट विद्यालयों में शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज करने को विराजमान देखे गये व अन्य विद्यालयों में तालाबंदी कर शिक्षक हड़ताल पर डटे हुए हैं. बरारी प्रखंड के माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ एवं प्रारंभिक नियोजित शिक्षक […]

फोटो नं.12 प्रतिनिधि, बरारीनियोजित व नियमित शिक्षकों की हड़ताल से विद्यालय में पठन-पाठन कार्य ठप पड़ गया है. छिटपुट विद्यालयों में शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज करने को विराजमान देखे गये व अन्य विद्यालयों में तालाबंदी कर शिक्षक हड़ताल पर डटे हुए हैं. बरारी प्रखंड के माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ एवं प्रारंभिक नियोजित शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में बीआरसी कार्यालय आंबेडकर चौक के निकट पंडाल बना कर शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं. हड़ताल के कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पूर्णत: बाधित हो गयी है. इसका लाभ निजी शिक्षण संस्थानों को मिलता दिखाई पड़ रहा है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के धिरेंद्र यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि सुमन पांडेय, माध्यमिक शिक्षक संघ के राजकुमार झा, सुधीर मिश्रा, भगत सिंह, संजय सिंह यादव, सुबोध प्रसाद, सुशील पासवान, कमख्या शर्मा, पितांबर कुमार मंडल, अमरदीप प्रसाद, देवी सिंह, मंजय यादव, मंजीत चौधरी, राजेश कुमार, सिकंदर पासवान सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने डट कर आंबेडकर चौक पर नारा दिया. उठे शिक्षकों तिलक लगाने मौका द्वार पर आयी है. मिलकर परिवर्तन का बिगुल फूंक दो, जाग उठी तरूणाइ है. सभी शिक्षक एकजुटता के साथ नियम वेतनमान को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं. वहीं लगभग 107 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बूरी तरह प्रभावित हो गयी है. बच्चे दिन-दोपहर शाम खेलते नजर आ रहे हैं. इस हड़ताल के कारण बच्चों की पढ़ाई को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें